सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर नेपाल सीमा से सटे गांवों के प्रधानों के साथ बैठक
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ थाना क्षेत्र के नेपाल बार्डर पर स्थित खुनुवा पुलिस चौकी पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शोहरतगढ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पाण्डेय ने ग्राम सभा अध्यक्ष के साथ एक बैठक की। बैठक मे मौजूद ग्राम प्रधानों से तमाम मुद्दो पर चर्चा किया गया जिससे अपराध को रोका जा सके,बार्डर क्षेत्र मे तस्करी के साथ अन्य अपराधो को रोकने के लिए जगह जगह कैमरा लगाने की बात कही।कैमरा लगने से अपराध पर अंकुश लगेगा।बार्डर क्षेत्र में नबालिग बच्चों द्धारा तस्करी रोकने के बारे मे चार्चा की गयीं।जिससे बाल अपराध पर अंकुश लग सके।इस दौरान थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी खुनुवा महेंद्र चौहान, संतोष पाण्डेय,लवसिंह, सुनील कुमार,मनोज दूवे, बहरैची बाबा, सद्दाम, गंगा धर मिश्र,करम हुसेन, संजय कुमार, दीपू तिवारी, पुजारी, बाबूलाल आदि लोग मौजूद रहे।