एस एस बी ने लगाया स्वास्थ्य शिविर सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ
सुग्रीम यादव
SSB 43 वीं वाहिनी के बॉर्डर आउट पोस्ट धनौरा।के द्वारा स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य कैंप में शरद ऋतु को देखते हुवे खांसी जुखाम बुखार आदि से संबंधित मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं दी गई।
स्वास्थ्य कैंप लगा कर गरीब और जरूरतमंद लोगों में दवा वितरण किया। आज दिनांक19 /12/2022 को एसएसबी G कम्पनी धनौरा कार्यवाहक कमांडेंट Dr आर के डोगरा के नेतृत्व में जुगडिहवा, झरुआ, भेलौजी आदि गांव में कैंप लगा कर गरीब और बीमार लोगों के स्वाथ्य की जांच करके दावा वितरण किया गया। इस अवसर पे Dr मानसी चतुर्वेदी 43 वाहिनी सिद्धार्थनगर, कैंप प्रभारी सहायक हुकुम सिंह, प्रकाश चंद्रा, केंडी सिंह, आसिफ हुसेन, दिलीप यादव, आशीष यादव, शिवानी, ज्योति आदि लोग उपस्थित थे।