हंगामे के बीच संपन्न हुई बांसी नगर पालिका बोर्ड बैठक
अजीत कुमार
बांसी ।नगर पालिका परिषद बांसी बोर्ड की बैठक सोमवार को काफी हंगामे के बीच संपन्न हुई ।बैठक की अध्यक्षता नपा अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने किया । बैठक मे एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अनियमित पदोन्नति का मामला और गौतमबुद्ध नगर,अशोकनगर,आर्यनगर मे पी पी एक्ट के तहत हुई कार्यवाही का मामला छाया रहा।बैठक मे सभासद मंगल प्रसाद चौरसिया ,राम गोपाल अग्रहरि ने पी पी एक्ट के तहत हो रही कार्यवाही को गलत बताते हुए कहा कि लोग अजादी से पहले से अपने घरों मे कई पुश्त से रह रहे है जिन्हे आज अवैध बताया जा रहा है।सभसदो ने कहा कि इस कार्यवाही पर रोक लगना चाहिए।सभासद मो इरफान ने अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी से प्रश्न किया कि चर्चा है कि एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का पदोन्नति किया गया है जो वरीयता से चौथे क्रम है का जवाब देते हुए अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नही है जबकि अध्यक्ष चुप रहे।सभासद बजरंगी वर्मा ,रविन्द्र वर्मा ने नियमानुसार पदोन्नति किए जाने को कहा ।
बैठक मे मनोनीत सभासद सन्त राम आजाद ने वरिष्ठ व नियमित कर्मचारी को सफाई प्रभारी बनाने का मामला उठाया।अन्त मे अध्यक्ष मो इद्रीश पटवारी ने पेट्रोल पम्प तिराहा पर शहीद ए आजम चंद्रशेखर आजाद,प्रताप नगर वार्ड के पुरबौला मे भीम राव अम्बेडकर, गोरखपुर तिराहा पर स्व बृजभूषण तिवारी,,रोडवेज चौराहा पर महत्मा गांधी ,राप्ती नदी पर बने दोनो पुल के बीच उत्तरी तरफ वीर अब्दुल हमीद ,कोतवाली तिराहा पर महाराजा अग्रसेन ,इन्द्रा नगर मे डा अम्बेडकर पार्क का सुन्दरीकरण,पशुपतिनगर मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम आश्रय तिवारी,निराला नगर मे अशफाकुल्ला खां, रानीगंज तिराहा पर स्व मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा स्थापित किए जाने का प्रस्ताव पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक मे ई ओ विन्ध्याचल,सभासद सैयद मो कुतुब,अरुण गुप्ता,अकबर अली परमात्मा,विश्राम,फूल चंद्र,सालिगराम,लक्ष्मण निषाद,कपिल देव,साकिर अली आदि उपस्थित थे।
फोटो—