शोहरतगढ़ विधान सभा अंतर्गत सोनबरसा घाट पर कराए जा रहे कार्य को लेकर विधायक विनय वर्मा नाराज

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा की जानकारी के बगैर लगातार एक बाद एक विकास कार्यों को लेकर क्षुब्ध हैं

निज़ाम अंसारी

ऐसे ही बिना टेन्डर के कराये जा रहे विकास के मामले की जानकारी पर विधायक ने मौकेस्थल पर पहुँच कर जानकारी ली | मामला प्रांतीय खंड लो0नि0वि0 इटवा डिवीजन के अंतर्गत सोनबरसा घाट पर बिना विधायक के जानकारी दिए रैलिंग कार्य कराया जा रहा था,विधायक ने गाड़ी रोककर जब स्थल पर कार्य कर रहे मजदूर से पूंछा तो मजदूरों ने बताया कि मेंट के माध्यम से कार्य हो रहा है।

मौके स्थल पर कार्य करने वाले मजदूरों से जब शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बात किया तो मजदूर कहने लगे कि हम आगरा के रहने वाले हैं,विधायक ने कहा कि क्या हमारे क्षेत्र में कार्य करने के लिए मजदूरों की कमीं है। आखिर किसके इसारे पर बिना विधायक को संज्ञान में लिए धोखे से क्यों कार्य करवाया जा रहा है,क्षेत्रीय प्रांतीय खण्ड इटवा बिना किसी टेंडर के किस अधिकार के द्वारा यह कार्य करवा रहे हैं।

विधायक ने अधिकारियों पर सवालिया प्रश्न किया कि बिना जनप्रतिनिधि के जानकारी दिए किसके सह पर कार्य कराया जा रहा है अधिकारी इसका जवाब दें,नहीं तो मुख्यमंत्री उ0प्र0 से इसकी शिकायत करूंगा।

विधायक ने कहा कि आखिर अधिकारियों की क्या मनसा है जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि की उपेक्षा करके क्यूँ अपनी मनमानी करने पर लगे हैं। क्या जनता द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधियों कि उपेक्षा करके अधिकारी स्वयं जनप्रतिनिधि बन गए हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post