डुमरियागंज में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में किया जमकर नारेबाजी

अभिषेक शुक्ला


डुमरियागंज। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के यूएनए में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को डुमरियागंज मंदिर चौराहा पर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके बाद विदेश मंत्री का पुतला फूंका गया।


भाजपा मंडल अध्यक्ष डुमरियागंज अमरेंद्र त्रिपाठी की अगुवाई में कार्यकर्ता मंदिर चौराहा डुमरियागंज पर एकत्रित हुए और पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा पीएम मोदी के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो मुर्दाबाद के नारे लगाए।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए पाक के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री द्वारा सार्वजनिक रूप से भारत के पीएम से माफी मांगने की मांग की।इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन अग्रहरि, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अशोक अग्रहरि, माधवेंद्र मिश्र, रमेश सोनी, मकेश्वर पांडेय, राजन, कन्हैया गुप्ता, बच्चा राम, ओमप्रकाश, अजय अग्रहरि, उमाशंकर, बलराम, अजय पांडेय और विनय पाठक आदि मौजूद थे।

Open chat
Join Kapil Vastu Post