दो दर्जन से अधिक नये कार्यकर्ताओं ने किया जय माता दी ट्रस्ट में सदस्यता ग्रहण
इसरार अहमद
सामाजिक व धार्मिक संगठन “जय माता दी युवा चैरिटेबल ट्रस्ट सिद्धार्थनगर (रजि०)” की बैठक मंगलवार को मिठौवा बाजार के जय माता दी ट्रस्ट कार्यालय पर ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष मनोज अग्रहरि की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सर्वप्रथम बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में सामाजिक व धार्मिक विषयों पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने कहा कि विगत दिनों की भांति आगे भी पूरी सक्रियता के साथ जिले के सभी ब्लॉकों में हम सब मिलकर सामाजिक व धार्मिक कार्य करेंगे, गरीब दुखी असहाय जरूरतमंदों की सेवा में यह संगठन हमेशा समर्पित है हम सब हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आए। उन्होंने बताया जिले के सभी ब्लाकों में संस्था काम कर रही है, हम सब हमेशा युवाओं के साथ चलकर सामाजिक व धार्मिक कार्य करते हैं और युवाओं के सुख दुख में साथ देते हैं। साथ ही आगामी तमाम कार्यों को लेकर चर्चा हुई। वही जिले के सभी ब्लाकों से दो दर्जन से अधिक नये कार्यकर्ताओं ने सदस्यता ग्रहण किये। ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज अग्रहरि ने बताया कि पूरे जिले में हजारों कार्यकर्ता हैं और हम सभी का उद्देश्य सामाजिक और धार्मिक कार्य करना।
इस अवसर पर ट्रस्ट के निदेशक राम उग्रह अग्रहरि जी, संस्थापक अध्यक्ष श्री मनोज अग्रहरि जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री विजय तिवारी जी, सचिव श्री नितिन कुमार गौड़ जी, संगठन सह महामंत्री श्री रामविलास जायसवाल जी, संगठन मंत्री श्री करन मौर्या जी, कार्यालय प्रभारी श्री रिंकू राजभर जी, सह प्रबंधक श्री भीम चौरसिया जी, सह कार्यालय प्रभारी श्री गोपाल जायसवाल जी, मीडिया प्रभारी श्री तुलाराम चौहान जी, सोशल मीडिया प्रमुख श्री अतुल दुबे जी, ब्लाक अध्यक्ष बढ़नी श्री श्रवण चौहान जी, ब्लाक अध्यक्ष खुनियांव श्री अखिलेश चौधरी जी, ब्लाक उपाध्यक्ष श्री मनबहाल मौर्या जी, श्री महेंद्र कोरी जी, श्री दिनेश अग्रहरि जी, ब्लाक मंत्री श्री रामनिवास शर्मा जी, सक्रिय कार्यकर्ता श्री फूलचंद जायसवाल जी, श्री प्रेम सेवक चौधरी जी, श्री पप्पू चौधरी जी, श्री संतोष चौधरी जी, श्री देवेंद्र मिश्रा जी, श्री अखिलेश यादव जी, श्री आलोक मिश्रा जी, श्री अभिषेक मिश्रा जी, श्री राम कुबेर वर्मा जी, श्री रमेश शर्मा जी, श्री शिवा चौधरी जी, श्री इंद्रजीत साहनी जी, श्री शिवपाल मौर्या जी, श्री दिलीप मौर्या जी सहित तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।