सांख्यकीय विश्लेषण के आधार विषय पर आयोजित हुआ व्याख्यान

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा विभागीय व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत राधाकमल मुखर्जी हाल में मंगलवार को “सांख्यकीय विश्लेषण के आधार” नामक शीर्षक पर पंचम व्याख्यान का आयोजन किया गया।

जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभाग के सहायक आचार्य डॉ. देवबक्श सिंह ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए के समाजशास्त विभाग के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ प्रदीप कुमार पांडेय ने शोध में “सांख्यकीय विश्लेषण के आधार” की उपयोगिता को स्पष्ट करते हुए, मुख्य वक्ता सहित सभी सहभागियो का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।

मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि सांख्यिकीय विश्लेषण सांख्यिकीय जनसंख्या, डाटा सेट या प्रायिकता वितरण के प्रसारण इत्यादि से संबंधित होता है। प्रकीर्णन की माप यह बताता है कि अध्ययन में आंकड़े कितने फैले हुए हैं। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के सहसंयोजक डॉ. मयंक कुशवाहा ने मुख्य वक्ता एवं अन्य प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर प्री-एचडी कोर्स वर्क के छात्र के साथ-साथ परास्नातक के छात्र भी उपस्थित रहे। साथ ही साथ संकायाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार शर्मा, डॉ. यशवंत यादव, डॉ. हरेंद्र शर्मा, डॉ. शरतेंदु त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं विद्यार्थी ऑनलाइन पोर्टल पर भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post