सत्ता में भागीदारी मिलने पर महंगाई व भ्रष्टाचार से जनता को दिलाएंगे मुक्ति : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी

ङा0 शाह आलम


राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री शरद पवार जी पूर्व मुख्यमंत्री सांसद के जन्मदिन पर आयोजित गोष्ठी कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री के डी मिश्रा , जिला अध्यक्ष श्रीकांत ,महाराष्ट्र सेआये मुमताज भाई उपस्थित रहे।

श्री शरद पवार के बारे मेंं चर्चा करते हुए केङी मिश्रा ने कहा कि पवार वह शख्सियत हैं जिन्होंने किसानों का करोड़ों रुपए कर्ज माफ कराया था। राष्ट्रीय महासचिव पंचायती राज देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि पवार साहब किसानों के मसीहा है ।इन्होंने महाराष्ट्र में चीनी मिल का जाल बिछाया है ।

आज उत्तर प्रदेश बदहाली के दौर से गुजर रहा है। किसानों को खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है। जन प्रतिनिधि ठेकेदार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इन्हें जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है। चीन भारत को आंख दिखा रहा है। सरकार केवल भाषण बाजी कर रही है ।

एक सिर के बदले दस सिर व काला धन वापस लाने की बात जमींदोज कर दिया गया है ।केवल महंगाई भ्रष्टाचार का बोलबाला है , जनता कदम कदम पर लुट रही है। उत्तर प्रदेश के साथ केंद्र सरकार भी जनता की बर्बादी का तमतमाशा देख रही है । थानों तहसीलोंं विकास खंड कार्यायालयों पर दलालों का वर्चस्व स्थापित है ।

खाद की किल्लल तो कहींं खेतोंं मेंं नहर का पानी भर रहा तो कही सिंचाई के लिए पानी ही किसानोंं को मयस्सर नहीं है । ऊपर से किसानोंं के खून पसीने से उगाई फसलें छुट्टा पशुओं द्वारा चर जाने से किसानोंं को खून के आंसू पीने पर मजबूर कर रहे हैंं । किसानों की कहींं कोई सुनवाई नहीं हो रही हैंं । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को सत्ता में भागीदारी मिलने पर महंगाई व भ्रष्टाचार से जनता को मुक्ति दिलाया जाएगा ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post