नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का हुआ समापन
अभिषेक शुक्ला
तुलसियापुर। बढनी के औदही कला में नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण का समापन किया गया। प्रशिक्षक राजाराम चौधरी तीनों दिन बच्चों को स्काउट गाइड के बारे विधवत जानकारी दिया। जिला संगठन कमिश्नर हरिश चंद्र यादव की देख रेख में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। प्रशिक्षण में दौरान छात्र/छात्राएं सम्मलित हुई। समापन कार्यक्रम के दिन मुख्य अतिथि शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा रहें। प्रशिक्षण में स्काउट गाइड नियम, प्रार्थना, झंडागीत, बाया हाथ मिलाना, जीवन परिचय,प्राथमिक चिकित्सा,आपदा प्रबंधन, खेल, नैतिक जिम्मेदारी का प्रयोग रिहर्सल, शिष्टाचार, गाँठ फास बंधन, स्कॉउट गाइड परिचय, टेंट बनाना, टावर गेट, बिना बर्तन के भोजन बनाना,हस्तकला,रंगोली, गैजेट्स संबंधित जानकारी दिया गया । इस दौरान विधायक ने बच्चों को प्रमाण पत्र वितिरत किया। विधायक विनय वर्मा ने कहा कि स्काउट गाइड की शिक्षा से छात्र-छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके प्रशिक्षण से दूसरों की मदद करने की शिक्षा मिलती है। साथ ही स्काउट गाइड हमें जीवन जीने की कला भी सिखाती है। विपरीत परिस्थितियों में जीवनयापन करने की शिक्षा भी हमें स्काउट गाइड से प्राप्त होती है। अपने विधानसभा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करता रहूंगा।