बांसी – उप मुख्य पशु चिकित्सक सी एल वर्मा एवम बी डी ओ उसका ने खजुरिया गौशाला का किया निरीक्षण

अजीत कुमार

बांसी।खजुरिया गौशाला ग्राम पंचायत उसका का खंड विकास अधिकारी आंनद कुमार गुप्त व उप मुख्य पशु चिकित्सक अधिकारी डा.सीएल बर्मा ने सामूहिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने गौशाला में अलाव जलाने ठंड से बचाव करने का निर्देश दिया। गौशाला में सभी गौवंश स्वस्थ पायें गये । केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि अलाव जलाने एवं सेड त्रिपाल लगाकर गोवंश को जूट के बोरे से ढंकने के लिए निर्देश दिया गया। खंड विकास अधिकारी ने सचिव व ग्राम प्रधान को चारा के लिए जमीन चिह्नित कर चारे की बोवाई करने का निर्देश दिया।इसी क्रम में भगौता पुर व नगवा आस्थाई गौशाला का भी निरिक्षण किया गया।भगौता पुर गौशाला की स्थिति ठीक ठाक पाया गया। जहां मौके पर आठ केयरटेकर ठंड से बचाव के लिए गौवंश को जूट के बोरे से ढंकने का प्रयास करते पाये गये तथा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नन्द कुमार मोके पर ठंड से बचाव के लिए उपाय करते गौशाला पर मौजूद रहे। वहीं नगवा गौशाला की टीन सेड पड़े हुए हैं ठंड से बचाव करके लिए त्रिपाल लगे हुए हैं। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी देवदत्त चौधरी, महमूद अली, रिंकू कश्यप सहित ग्राम प्रधान उसका मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post