भनवापुर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में गोष्ठी का आयोजन

abhishek shukla

भनवापुर। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की जयंती पर शुक्रवार को कृषि विज्ञान केंद्र सोहना में गोष्ठी का आयोजन किया गया। किसानों को सरकारी योजनाओं के साथ ही खेती की तकनीक के बारे में जानकारी दी गई।
ब्लॉक प्रमुख के प्रतिनिधि भनवापुर ब्लॉक लवकुश ओझा ने किसानों को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र से जुड़कर खेती-बाड़ी से जुड़ी नई-नई जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक उत्पादन और आय बढ़ाने की सलाह दी। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. प्रदीप कुमार ने किसानों को फसलों को रोगों से बचाने के लिए उपाय बताए। डॉ. एसएन सिंह ने किसानों को नैनो यूरिया के प्रयोग से होने वाले लाभ एवं प्रयोग विधि बताई।उन्होंने बताया की एक बोतल यूरिया को पानी में घोलकर कम से कम दो बार छिड़काव करें। डॉ. सर्वजीत, मृदा विशेषज्ञ प्रवेश कुमार, डॉ. मार्कंडेय सिंह ने भी जानकारी दी। इस दौरान राम सूरत, आबिदा खातून,राम लखन, अशोक रामदास, संतोष कुमार, राकेश, शिवपूजन, रखरनी, सुभवती आदि मौजूद रहीं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post