शिक्षकों ने कार्यशाला में सीखा टीएलएम निर्माण का हुनर

इंद्रेश तिवारी

शोहरतगढ़।

ब्लॉक संसाधन केंद्र शोहरतगढ़ पर तीन दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री ( टीचिंग लर्निंग मेटेरियल) उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षकों ने शिक्षण अधिगम सामग्री के निर्माण करने और उसके कक्षा शिक्षण के दौरान उपयोग का तरीका सीखा। प्रशिक्षक नोडल शिक्षक संकुल द्वारा शिक्षकों को टीएलएम निर्माण की प्रक्रिया के तहत क्रमबद्धता एवं चरणबद्ध तरीका का भी ज्ञान कराया गया। भाषा ,गणित व विज्ञान आदि विषयों से जुड़े विभिन्न प्रकार के टी एल एम का निर्माण कराकर उसके उपयोग के बारे में उदाहरण प्रस्तुत कर उसके प्रयोग की विधि पर समूहवार चर्चा हुआ। कार्यशाला के समापन पर प्रतिभागी शिक्षकों द्वारा कार्यशाला में बनाए गए टीएलएम की सराहना करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ने कहा कि निश्चित तौर से टीएलएम विद्यालय के बच्चों के लिए पठन-पाठन के दौरान लाभकारी साबित होंगे। कहा कि शिक्षण कार्य के दौरान टीएलएम का प्रयोग होने से विषय वस्तु को समझने में आसानी होती है और बच्चे रुचिपूर्ण माहौल में शिक्षा ग्रहण कर पाते हैं। सरल, सस्ते व सुगम तरीके से हर शिक्षक को टी एल एम का निर्माण अपने विद्यालय में अवश्य करना चाहिए। साथ ही उसका उपयोग भी आवश्यकतानुसार किया जाए। इस दौरान प्रशिक्षक संतोष कुमार चौधरी, राजेश त्रिपाठी, लाल बहादु, जीत बहादुर चौधरी, एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह, प्रमोद कुमार, मनोज यादव व शिक्षक अवधेश कुमार सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, मनोज कुमार, विकास मद्धेशिया, आनंद कुमार त्रिपाठी, नंदनी उपाध्याय, गरिमा यादव, सरोज रानी, अनुपमा चौरसिया, नीलम कुमारी, मनमोहन, राहुल कुमार, जयप्रकाश यादव, पूनम कुमारी, पूनम विश्वकर्मा, अरविंद चतुर्वेदी, स्वाति वर्मा, कविता, प्रभु दयाल आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post