सीमा स्तम्भ के मरम्मत का कार्य शुरू
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। भारत-नेपाल सीमा के नोमेंस लैण्ड पर बने सीमा स्तम्भ के मरम्मत का कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है।
बताते चलें कि फसादीपुर से लोहटी के बीच पड़ने वाले सम संख्या वाले जो भी सीमा स्तम्भ है, उसको मरम्मत करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए सशस्त्र सीमा बल 43वी वाहिनी के सीमा चौकी ककरहवा प्रभारी निरीक्षक केपीएम वंजिनाथन ने बताया कि पिलर मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। पिलर संख्या 543/1(35) फ़सादी पुर से पिलर संख्या 562/1(62) लोहटी के बीच पड़ने वाले सम संख्या के पिल्लर के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है। एक सप्ताह में लगभग मरम्मत का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इस दौरान एसएसबी के निरीक्षक केपीएम वांजिनाथन, ककरहवा चौकी प्रभारी तरुण शुक्ला, एपीएफ़ नेपाल के निरीक्षक तेजराज शर्मा, एसएसबी के हेडकांस्टेबल के प्रकाशम, राधेश्याम, एपीएफ़ के ज्ञान सिंह सलामी, रुश बद्र यादव मौजूद रहे।