सिद्धार्थनगर जनपद सृजन के अवसर पर कपिलवस्तु में हुआ स्तूप पूजन एव गोष्ठी

साड़ी तिराहा, सिद्धार्थ चौक, बर्डपुर में स्थापित बुद्ध प्रतिमाओं एव कपिलवस्तु स्तूप पर किया गया माल्यार्पण

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। जनपद के 34वे स्थापना दिवस पर गुरुवार को जनपद मुख्यालय के साड़ी तिराहा, सिद्धार्थ चौक एवं बर्डपुर में स्थापित बुद्ध प्रतिमा तथा कपिलवस्तु स्तूप पर जिले के जनप्रतिनिधियों एव अधिकारियों द्वारा माल्यर्पण कर द्वीप प्रज्वलित किया गया ततपश्चात गोष्ठी का आयोजित की गई।

इस अवसर पर कपिलवस्तु में शिवपति इंटर कालेज शोहरतगढ़ की छत्राओ ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान तथा कपिलवस्तु थींम पर गीत प्रस्तुत किया। ततपश्चात गोष्ठी को सम्बोधित करते हए बतैर मुख्य अतिथि डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि भगवान बुद्ध अपने बाल्यकाल के 29 वर्ष यहां कपिलवस्तु में बिताए थे।

जनपद सृजन के 34 वर्ष हो चुके हैं। आज भी हमें नेतृत्व करने का मौका मिल रहा है। इस जनपद के सृजन के समय में भी मैं मन्त्री था। और मेरे प्रयास से इस जनपद का स्थापना किया गया। इस जनपद के सृजन से लेकर विकास तक मैं लगातार प्रयास करता रहा हूँ।

यहाँ के पत्रकारों द्वारा इसके विकास के लिए लगातार लेख लिखा जाता रहा है। जिसका संज्ञान सरकार लेकर विकास के पथ को आगे बढ़ाती है। स्तूप पूजन के इस परम्परा को निर्वहन कर कपिलवस्तु महोत्सव मनाते हैं। यहां के विकास का सपना अब साकार होगा। जमीन अधिग्रहण जब होगा तभी यहाँ इस क्षेत्र का विकास होगा।

जिसकी कार्यवाही के लिए हम लगातार बैठक कर रहे। 33 एकड़ के लिए 45 करोड़ आएगा। जो भी कंट्री अपनी मोनेस्टी बनानी चाहेगी उसको एक एकड़ भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। 24 करोड़ की स्वीकृति हुई है विपासना केंद्र के लिए। विपासना केंद्र के लिए 10 करोड़ पेट्रोलियम मंत्रालय से दिलाया है। जैसे बोध गया, सारनाथ में विकास हुआ है, उसी क्रम में यहां का विकास शुरू हो गया है।

हेलीपोर्ट बनाने के लिए भी स्वीकृति कराने की कार्यवाही की जा रही है। टेंटेट की योजना भी कपिलवस्तु में कराने के लिए भी प्रयासरत हूँ। पूरी दुनिया को ज्ञान प्राप्त करने के लिए बुद्ध ने वर्षों तपस्या किया। बौद्ध सर्किट प्रोजेक्ट की योजना को और आगे बढ़ाएं जिलाधिकारी। बर्डपुर से कपिलवस्तु तक का मार्ग भी 4 लेन में जोड़ने का काम करें जिससे पर्यटकों को आने में सुगमता हो।


शोहरतगढ़ विधायक विनय कुमार वर्मा ने कहा कि इस कपिलवस्तु महोत्सव को और भी बेहतर बनाने के क्रम में हमारा प्रयाश है।
डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि हमारा जनपद 34 वर्षों में बहुत विकास किया है। शांति अमन कायम है।
जिलाधिकारी सिद्धार्थन्गर संजीव रंजन ने कहा कि यहां के लोगो ने जनपद को बनाने में काफी प्रयास किया।

तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के प्रयास से जनपद बना। 34 साल के इस जिले को काफी विकास मिला। हमारे जनपद में कही न कही बुद्ध का छाप है। बुद्ध के शान्ति अहिँसा उपदेश को यहां के लोगो ने सबसे पहले अपनाया है। सिद्धार्थनगर का जो विशेषता है वह बरकरार रहे, लोगो तक पहुचे, कला नमक चावल का प्रसार सभी तक पहुचे, इसकी खुशबू पूरे विश्व मे फैल रही है। 60-70 एकड़ भूमि के लिए और भी प्रोजल बनाकर शाशन को भेजेंगे जिससे यहाँ का विकास और भी हो सके।


पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने कहा कि बुद्ध के उपदेशों का पालन इस जिले में हो रहा है। जिसके कारण यह जिला शान्त रहता है। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय एव आभार ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार द्वारा किया गया।


इस अवसर पर शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी जैनेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी शेषमणि, उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर सुरेश कुमार, अधिशासी अधिकारी कपिलवस्तु सन्दीप कुमार, भाजपा कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, नितेश पाण्डेय, विकास पाण्डेय, राजकमल जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, आदि जिले के समस्त अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण, एव पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post