जन सेवा केंद्र संचालक से लूट का पर्दाफाश चार गिरफ्तार

dr shah alam


गत रात सिद्धार्थ नगर में जनसेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लूट का रूपया बरामद कर लिया है । सिद्धार्थ नगर जनपद की सर्विलांस टीम एसओजी टीम सहित थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से इस लूट का पर्दाफाश किया है ।

जिसके लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पूरी टीम की सराहना किया है । जानकारी के मुताबिक जन सेवा केंद्र संचालक विवेक से उसी के खाताधारको ने जनसेवा केंद्र से घर जाते समय लूट की घटना को अंजाम दिया था ।

जिसका खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने आज फैजल, सुनील , कादिर, तजम्मुल को गिरफ्तार कर लिया है । आरोपियों के पास से लूट की पूरी रकम आठ हजार बीस रूपये लैपटाप के साथ घटना में उपयोग की गई दो मोटरसाइकिले बरामद कर लिया गया है ।

Open chat
Join Kapil Vastu Post