बर्फीली हवाओं संग ठंडक से ठिठुरन बढ़ी- अलाव की मांग-
इसरार अहमद
मिश्रौलिया सिद्धार्थनगर
इटवा तहसील अन्तर्गत स्थित क्षेत्र के खड़सरी, बढ़या, कुस्मीह, बेलवा, मिठौवा, गैसडा कुटी, गोनरा, मिश्रौलिया, मधवापुर, गौरडीह, सोनौली, धोबहा, नाउडीह आदि सार्वजनिक चौराहों पर तहसील प्रशासन द्वारा इस भीषण ठंडक में अलाव की व्यवस्था न होने से आवागमन करने वाले राहगीर, स्थानीय लोगों एवं स्थानीय छोटे बड़े व्यवसायियों में इन दिनों सर्द हवाओं संग ठंडक से ठिठुरन भारी पड़ रही है, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जगह जगह अलाव की व्यवस्था करने की मांग की गई है।
मधवापुर कला प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल वाकील, बालगोविंद, रोहित चौहान, इंतजार अहमद,कुतबुल्लाह, चौधरी,इज़हर अहमद खान, संतराम यादव, रमेश वर्मा, बब्लू यादव, पुजारी प्रसाद यादव, मनोज अग्रहरी, राम गोपाल यादव, अज़ीज़ अहमद, मो. अनीस शाह, शाहिद हुसैन आदि ने मांग करते हुए अविलंब अलाव जलाने की मांग की है।