विद्यालय जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी तीन गिरफ्तार

डा शाह आलम


सिद्धार्थ नगर जनपद की पुलिस बहन बेटियों के साथ छेड़खानी करने वाले मनचलों पर शिकंजा कस दिया है । जिसके क्रम में आज
सूर्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के निर्देशन में विद्यालय जा रही छात्राओं के साथ छेड़खानी करने वाले तीन अभियुक्तगण अमित दूबे उर्फ रवि पुत्र रामअजोरे द्विवेदी सेखुई ताज थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब (19 वर्ष ) राज उर्फ रजकू पुत्र सत्यप्रकाश चतुर्वेदी उम्र करीब (23 वर्ष ) अर्पित चतुर्वेदी पुत्र हरिप्रकाश उम्र करीब 20 वर्ष साकिनान सिसवा थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर जिन्हे निरीक्षक श्री शशिभूषण पाण्डेय थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर मय हमराह पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया । इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर दिनांक 28.दिसम्बर को मु0अ0सं0 238/2022 धारा 354,504,506 भा0द0वि0 व 9/10 पोक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक शशिभूषण पाण्डेय का0 अखिलेश कुमार मौर्या थाना त्रि का0 चन्द्रेश कुमार थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post