विकास खंड बढ़नी – बी डी ओ द्वारा प्रधानों से एडवांस रिश्वत लेने का मामला पवन मिश्रा के नेतृत्व में प्रधानों ने किया विरोध प्रदर्शन
निजाम अंसारी
बढ़नी सिद्धार्थ नगर।
राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के जिला अध्यक्ष पवन मिश्रा के नेतृत्व में विकास खण्ड बढ़नी कार्यालय पर ग्राम प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी बढ़नी पर एडवांस कमीशन लेकर भुगतान न किए जाने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।
प्रधान संगठन के बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार उर्फ बब्लू चौबे की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन करते हुए प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एडवांस कमीशन प्रधानों से जमा करा लिया लेकिन एक भी रूपए के सामग्री का भुगतान नहीं किया।
प्रधानों का आरोप है कि एक करोड़ रूपए के कच्चे कार्यों का मस्टर रोल भी पूर्व में एडवांस कमीशन न पाने के कारण जीरो करा दिया गया। मौके पर बीडीओ , एपीओ आदि जिम्मेदारों के न मौजूद होने के कारण प्रधान गण जिलाधिकारी को सम्बोधित मांग पत्र नहीं दे सकें। इस दौरान प्रधान संगठन के ब्लॉक महामंत्री दिलीप कुमार पाण्डेय , प्रधान विजय कुमार पाठक , मो मुस्तफा , अजय प्रताप यादव , राजू जोगी , अलीमुल्ला , राजकुमार मौर्य , बब्लू यादव ,