एड्स क्लाइण्ट (मरीजों) को सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए किया गया जागरूक
नवंबर 2022 डेटा प्री एआरटी 5236 एआरटी 2844 पर जिंदामृत्यु 1318 एलएफयू 126 स्थानांतरण 502
nizam ansari
मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में पी० एल० एच० आई० वी० क्लाइंटो (मरीजों) को किया गया जागरुक ए०आर०टी० सेन्टर के काउन्सलर सिद्धेश्वर पाण्डेय ने सामाजिक सुरक्षा एवं सरकारी योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी।
काउन्सलर आशुतोष त्रिपाठी ने अधिनियम 2017 के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुये बताया कि आपकी सुरक्षा के लिए गोपनीयता बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है अगर इसका कोई उलंघन करता है तो उसे 3 महीने से लेकर 2 वर्ष की सजा हो सकती है या अधिकतम एक लाख का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है।
काउन्सलर किरन अग्रहरि ने महिला क्लाइंटो को अवगत कराया कि आप लोगों को गर्भ धारण करने से बचना चाहिये। अगर गर्भवती है तो नियमित पौष्टिक आहार ले और बच्चे के जन्म के 72 घण्टे के अन्दर ए० आर० टी० सेन्टर लाकर दवा पिलाये जिससे बच्चे को संक्रमित होने से बचाया जा सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ० अशोक कुमार झा ने कहा कि हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि अपनी सुरक्षा के साथ ही साथ अपने परिवार, समाज व देश में रह रहे सभी लोगों की सुरक्षा करे और नैतिक जिम्मेदारी के कारण एड्स को समाज में फैलने से रोके। सुरक्षित तरीकों के प्रयोग से हम इसके प्रसार को बहुत आसानी से रोक सकते है।
यू० पी० एन० पी० इलाहाबाद के विहान प्रोग्राम टेक्निकल आफिसर अविनाश कुमार ने बताया कि आप लोगों को जब भी सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होना हो तो आप सिद्धार्थनगर विहान से सम्पर्क कर सहयोग ले सकते है। जब तक आप लाभान्वित नही हो जाते तब तक विहान आपका सहयोग करेगी।
डायल 1097 के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि अगर आपको ए० आर० टी० सेन्टर पर किसी भी तरह की समस्या हो तो आप तुरन्त 1097 पर काल करके अवगत कराये जल्द ही आपकी समस्या का निराकरण किया जायेगा।
क्लाइंट प्रदीप ने सभी को विस्तार से बताया कि किस प्रकार वो कई सालों से एड्स रोग से ग्रसित होकर भी नियमित दवा व पौष्टिक आहार लेकर अपना जीवन सामान्य लोगों की तरह जी रहा है। यह भी बताया कि आप लोग भी हमारी तरह ही जागरुक होकर व नियमों का पालन करते हुये सुखमय जीवन जी सकते है।
क्लाइंटो को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया|
कार्यक्रम की अध्यक्षता ए०आर०टी० सेन्टर के नोडल अधिकारी डॉ॰ सी०बी० चौधरी ने की।
ए० आर० टी० सेन्टर के चिकित्साधिकारी डॉ० फ़रहत अहमद मसूद गौसी ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में हास्पिटल मैनेजर डॉ० अनुप यादव, विहान के परियोजना निदेशक संजय पाण्डेय, यू० पी० एन० पी० इलाहाबाद के विहान डाटा मैनेजर विपिन केशरवानी, ए०आर०टी० सेन्टर की नर्स रुपम सिंह, जय प्रकाश सिंह, अरुण कुमार त्रिपाठी, रकीबुल्लाह, विहान के परियोजना समन्वयक कामरान सिद्दीकी, परामर्शदाता प्रदीप कुमार, राजेश्वर, अहाना से सुभाष, अरुण भारती आदि की उपस्थिति रही।