बांसी – एस डी एम ने अवैध मिट्टी लदी चार ट्रैक्टर ट्रॉली को किया सीज
इन दिनों जनपद में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चल रहा है जिसमें बिना परमिट खनन करने से सरकार का राजस्व घाटा लगातार बढ़ रहा है।
अभिषेक शुक्ला
बांसी चार टैक्टर ट्राली को अवैध बलुई मिट्टी के साथ एसडीएम बांसी ने कार्यवाही हेतु थाना पथरा बाजार के किया सुपुर्द सरकार द्वारा अवैध मिट्टी खनन पर रोक लगाए जाने के क्रम में आज दिनांक 28 दिसंबर 2022 को बांसी तहसील के नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव ने भ्रमण के दौरान ग्राम बरगदही तप्पा ग्राम मसिना थाना पथरा बाजार के बरगदही के पुल के पास जा रही ट्राली बलुई मिट्टी लदे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा जिसके पास कोई वैध कागज नहीं था जिसे उप जिलाधिकारी बांसी ने मिट्टी सहित टैक्टर ट्राली को कार्यवाही हेतु थाना पथरा बाजार को किया सुपुर्द।