पप्पू यादव ने अपने मेहनत के दम पर प्राथमिक विद्यालय नकथर की बदल दी तस्वीर

विशाल दुबे

शोहरतगढ़।शिक्षा के मंदिर में काम करने का मानस हो तो सबकुछ सम्भव है। कुछ ऐसी ही सफलता की कहानी सिद्धार्थ नगर जिले के ब्लाक शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय नकथर की है। जहां शिक्षक पप्पू यादव ने विगत करीब साढे तीन वर्ष में विद्यालय के रूप ही बदल कर रख दिया। प्राथमिक विद्यालय नकथर पर वर्ष 2019 मार्च तक विद्यालय की चाहरदीवारी भी नहीं था।

विद्यालय परिवार, ग्रामीणों एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह के सहयोग से विद्यालय के भौतिक विकास में बहुत कुछ बदलाव हुआ।विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के प्राथमिक विद्यालय नकथर मे शिक्षक पप्पू यादव की नियुक्ति 2019 में हुई।

स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से विद्यालय में पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। जिससे बच्चों के बैठने के लिए जन सहयोग प्राप्त कर दरी-पट्टी एवं अन्य जरूरी व्यवस्था के साथ परिसर के चाहरदीवारी का निर्माण वह विद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए एवं गमलों के साथ विद्यालय भवन में रंग रोगन करवाया गया, साथ ही गार्डन, पुष्प वाटिका, वॉल पेंटिंग एवं कक्षा कक्ष सजावट आदि कार्य किए गए।

वही मुख्य द्वार को आकर्षक बनाने, दीवारों पर लेखन एवं चित्रकारी जैसे कार्य किए गए।नतीजा ये रहा कि प्राथमिक विद्यालय नकथर में करीब साडे़ तीन सालों में दशा ही बदल गई ।प्राथमिक विद्यालय मे कुल 157छात्र/छात्रा पढ़तें है।भवन की मरम्मत, रंगरोगन के साथ ही विद्यालय की सभी मूलभूत सुविधाओं को जुटा लिया गया है। इसमें बड़ी बात ये है कि कुछ सहयोग राशि को छोड़ अधिकतर सहयोग गुप्त रूप में प्राप्त हुआ।

इचार्ज प्रधानाध्यापक पप्पू यादव ने आज स्कूल की दशा बदलने का श्रेय विद्यालय के बच्चों, विद्यालय परिवार,पूर्व जिला पंचायत सदस्य उमेश सिंह एवं ग्रामीणों के साथ केशवराम यादव, कविता उपाध्याय, प्रतिभा यादव, विन्दु, लक्ष्मी वाई सिंह को देते हैं।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post