Skip to contentजाकिर खान
सिद्धार्थनगर । कोतवाली लोटन बाजार के चौकी ठोठरी बाजार मे नव वर्ष के शुभ अवसर पर एवं हर वर्ष कि भांति 1 जनवरी से विशाल 4 दिवसीय नशामुक्त कुश्ती दंगल का आयोजन किया जाएगा ।
इसकी जानकारी अयोध्या से आये हनुमान गढ़ी के श्री श्री 1008 श्री बाबा हनुमान दास शीतल गंज रामजानकी मंदिर के महंत हनुमान दास के शिष्य व अंतराराष्ट्रीय पहलवान केसवदास हनुमान गढ़ी जनपद अयोध्या ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है ।
उन्होंने बातया की इस नशा मुक्त दंगल मे देश विदेश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के पहलावनो का आगमन होगा । उन्होंने कहा कि उक्त दंगल का आयोजन अयोध्या हनुमान गढ़ी के श्री श्री 1008 श्री बाबा हनुमान दास शीतल गंज रामजानकी मंदिर के महंत हनुमान दास के कुशल निर्देशन मे युवाओं को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है ।
इसी क्रम मे उन्होंने बताया कि कुश्ती दंगल मे प्रतिभाग करने वाले प्रथम विजेता पहलवान को 5100 रुपये और एक गदा ,दूसरे विजेता को 3100 व तृतीय विजेता पहलवान को 2100 रुपये एवं चौथे विजेता पहलवान को 1100 रुपये से सम्मानित किया जायेगा ।
error: Content is protected !!