विकास खंड बढ़नी में प्रधानों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी
ozair khan
बढ़नी – सिद्धार्थनगर। राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन ने जिला अधिकारी सिद्धार्थ नगर को मांगपत्र देते हुए खंड विकास अधिकारी बढ़नी संजय कुमार पर आरोप लगाया है कि खंड विकास अधिकारी द्वारा एडवांस कमीशन जमा कराकर एक भी रुपए का सामग्री का भुगतान नहीं किया गया |
दोपहर में 1:00 बजे से रात 9:30 बजे तक पैसा था लेकिन खंड विकास अधिकारी के द्वारा हीला हवाली करते हुए एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया गया। एक करोड़ रुपए कच्चे कार्यों का मस्टररोल भी पूर्व में एडवांस कमीशन ना पाने के कारण जीरो कर दिया गया ।
लगातार 2 दिनों से इस ठंड भरे मौसम में विकास खंड परिसर के खुले मैदान में प्रधानों का धरना प्रदर्शन जारी रहा। लेकिन बीडीओ संजय कुमार व कोई भी जिम्मेदार अधिकारी प्रधानों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन को समाप्त कर समस्या का समाधान करवाने तक नहीं पहुंचा जिससे प्रधानों में रोष व्याप्त है।
प्रधान संगठन का कहना है जब तक ग्राम पंचायतों में पूर्व में कराए गए विकास कार्यों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।
ग्राम प्रधान संगठन का आरोप है कि 29 दिसंबर से ही बीडीओ बढ़नी विकास खण्ड बढ़नी के कार्यालय में नहीं आए। जबकि बीडीओ संजय कुमार से कल जानकारी प्राप्त किया था तो उन्हों ने बताया कि हम 1बजे से रात 8 बजे तक भुगतान करने के लिए बैठे रहे |
लेकिन पूरे प्रदेश का सर्वर क्रैश होने के कारण भुगतान नहीं हो सका। इसकी तस्दीक करने के लिए आज जब गुनाह का सच की टीम ब्लॉक पर पहुंची तो वहा ड्यूटी पर तैनात पीआरडी कर्मी एवं बड़े बाबू जावेद जी ने बताया बीडीओ 29 दिसंबर से ही कार्यालय में नहीं आए ।