कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण कार्यालय का हुआ उद्घाटन

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जनपद के कपिलवस्तु के आस पास के कुल 14 गांवों के परिक्षेत्र को मिलाकर गठन किये गए कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण सिद्धार्थनगर के कार्यालय कक्ष का उद्घाटन सोमवार को जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा फीता काट कर किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी सचिव/उप जिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी सन्दीप कुमार, तहसीलदार, नायब तहसीदार, धर्मेन्द्र सिंह, सूरज प्रताप सिंह, पंकज, सर्वजीत, विष्णु, निहाल, अखिलेश पाण्डेय, आदि मौजूद रहे। बताते चलें कि 1997 में ही कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र प्राधिकरण का गठन किया जा चुका है।

जिसके अध्यक्ष आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती है। तथा डीएम सिद्धार्थनगर सहित कुल 9 सदस्य हैं। बर्डपुर नम्बर 1 का पिपरहवा, बर्डपुर नम्बर 2 गांव के मध्य में स्थित नाले से पश्चिम का भाग , पचागवा, महदेइया, मरवटिया(मरचहवा), बिहरी, पिपरसन, बर्डपुर नम्बर6, महादेवा कुर्मी, रक़्शेल, श्री बेलवा, तरैनी, सिहिरवा बुजुर्ग, बर्डपुर न07, कुल 14 गांव कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास क्षेत्र प्राधिकरण के अंतर्गत लिए गए है।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए ही कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। कपिलवस्तु में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से पोषित स्वदेश दर्शन लागत 40.95 करोड़ है जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है, उत्तर प्रदेश सरकार की बाउंड्रीवाल निर्माण का कार्य जिसका लागत 2.76 करोड़ रुपये का है जिसका 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।

डायमेट्रिक मेडिकेशन हाल का निर्माण 11.54 करोड़ रुपये आदि योजनाएं निर्माणाधीन है। इसके अलावा यहां राज्य, एव भारत सरकार का म्यूजियम स्थित है, संरक्षित क्षेत्र है, जिससे काफी पर्यटक आते हैं। इसके सुनियोजित विकास के लिए इस कार्यलय का उद्घाटन किया गया है। तथा कपिलवस्तु विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के कार्यालय के कर्मचारियों की नियुक्ति के सम्बंध में उच्चाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया जा चुका है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post