गरीब कल्याण संस्था द्वारा निशुल्क कोचिंग सेंटर खोलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय

इस मंहगाई में जहाँ गरीब को दो जून की रोटी जुटाने में तकलीफ उठानी पड़ रही है वह अपने बच्चों को पढ़ाने की सोच रखते हैं लेकिन पढाई का बोझ नहीं उठा पाते है ऐसे लोगों को संस्था का यह शानदार और सराहनीय कदम बहुत ज्यादा लाभान्वित करेगा |

इसरार अहमद

मिश्रोलिया, सिद्धार्थनगर। नववर्ष संगठन स्थापना के शुभ अवसर पर गरीब कल्याण संस्था की ओर से ग्राम पंचायत औरहवा टोला बडूईया में खेलकूद के सामग्री के साथ 200 सौ से अधिक बच्चों में कॉपी कलम पेन पेंसिल बैडमिंटन आदि देकर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया |

समाजसेवी रामगोपाल यादव जी के ओर से आश्वासन दिया गया कि आप लोग खूब मेनहत से पढ़िए बच्चों आप लोगों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर इसी क्षेत्र में गरीब कल्याण संस्था के तरफ से खुलवा दिया जा रहा है जिससे आप सब को पढ़ने में और काफी आसान हो जाएगा इसी के साथ में गरीब कल्याण संस्था के प्रदेश सचिव पवन चौहान जी ने पहले भी कहा था कि शिक्षा और स्वास्थ्य ही हमारा पहला लक्ष्य है |

मौके पर पप्पू जी ने कहा कि जल्द ही आप लोगों के बीच में ठंड से बचाव के लिए आप सभी गरीब एवं असहाय बूढ़े बुजुर्गों माताओं बहनों में गरीब कल्याण संस्था जल्द ही कंबल वितरण करके आप लोगों के समस्याओं का समाधान करने का कार्य करेगी हमारा लक्ष्य समाज में लोगों को जोड़ना और गरीबों का मदद करना ही हमारा कर्तव्य है |

आए दिन गरीब कल्याण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष समाजसेवी रामगोपाल यादव गरीबों के लिए क्षेत्र में कहीं ना कहीं मदद करने का कार्य करते रहते हैं समाज सेवा के क्षेत्र में उनका जितना भी प्रशंसा की जाए कम ही है समय-समय पर गरीब कल्याण संस्था लोगों का मदद करके मानवता का मिसाल पेश करती रहती है

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post