सी एम योगी से मिलकर विधायक विनय वर्मा ने की विकास कार्यों को लेकर चर्चा

शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के बढ़नी और शोहरतगढ़ में दोनों जगह स्थाई रूप से बस अड्डों का निर्माण , काला नमक चावल के विकास और अनुसन्धान से समबन्धित परियोजनाओ के विकास सहित शोहरतगढ़ के सेमरा ताल में आई टी आई और कठेला के निकट नवनिर्मित आई टी आई  विद्यालयों का जल्द संचालन , शोहरतगढ़ और बढ़नी स्थित सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्रों पर डिजिटल एक्स रे मशीन और अल्ट्रासाउंड मशीन की उपलब्धता पर घंटों चर्चा हुई |

इन्द्रेश तिवारी

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने अपने पूर्व प्रस्तावित लखनऊ प्रवास के दौरान आज उन्होंने प्रदेश के मुखिया सी एम योगी से मुलाकात की | मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से  विधायक विनय वर्मा उनके 5 कालीदास मार्ग स्थित आवास पर  शिष्टाचार मुलाक़ात किया तथा उन्हें अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया।

आज के मुलाक़ात में विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के 25 वर्ग किमी में फैले मेचुका इलाके में काला नमक धान हेतु अंतरराष्ट्रीय चावल अनुसंधान केंद्र वाराणसी के वैज्ञानिकों द्वारा किए गये भ्रमण के बाद इससे संबंधित परियोजनाओं को पास करने तथा इसे और अधिक वैश्विक स्तर पर व्यापारिक व प्रसारित करने की सिफ़ारिश विनय वर्मा ने मुख्यमंत्री से किया।

विधायक ने रिपोर्टर को whatsapp पर बताया की आदरणीय मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात शानदार रही और वह इस मुलाकात से बहुत ही जादा आशान्वित हैं शीघ्र ही विधानसभा एक आदर्श बनकर दिखेगा जो शिक्षा स्वस्थ्य और रोजगार के रूप में जाना जायेगा |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post