वृद्धजन का सम्मान करना हमारी संस्कृति – विधायक विनय वर्मा

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर – केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर स वृद्धजन के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। निश्चित समय पर जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क जांच की जाती है। जांच के उपरान्त दवाएं, चश्मा भी मुफ्त दिया जाता है।

ये बातें प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं बांसी क्षेत्र के विधायक जय प्रताप सिंह ने सोमवार को लोहिया कला भवन में आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में कहीं। विधायक शोहरतगढ़ विनय वर्मा ने कहाकि सरकार की ओर से चलाई जा रही. विभिन्‍न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। सरकार द्वारा वृद्धजनों के हितार्थ कई योजनाएं चला रही है।

वृद्धजन को पेंशन दिया जा रहा है। विधायक डुमरियागंज सैयदा खातून ने कहा कि सभी को वृद्धजनों का सम्मान करना चाहिए। युवा पीढ़ी को वृद्धों की सेवा करना चाहिए। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि वृद्धजनों के लिए स्वास्थ्य के प्रति जिला अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एप अलग से काउंटर बनाए गए हैं, जिससे वृद्धजनों को किसी प्रकार की परेशानीन हो।

कार्यक्रम के अंत में कई वृद्धजनों में कंबल वितरित की गई। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल, भाजपा नेता राजेन्द्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post