हाफिज ए कुरआन बने बच्चों को मुबारकबाद
डा0 शाह आलम
अलहम्दुलिल्लाह जामिया नूरुल लतीफ शोहरतगढ़ में शोब-ए-हिफ्ज़ के तीन तालिब ए इल्म (स्टूडेंट्स) मोहम्मद सलीम, मुश्ताक अहमद, मोहम्मद तस्लीम ने क़ुरआन-ए-पाक का हिफ्ज़ मुकम्मल कर लिया है ।
इस मौके पर तालिब ए इल्म से हाफिज ए कुरआन बने हुए बच्चों को सैकड़ो लोगों के साथ जामा मस्जिद कमेटी के जिम्मेदारों नाजिम नवाब खान, सदर अलताफ हुसैन, जामा मस्जिद के इमाम कारी अकबर अली, इमाम ए जुमा जामा मस्जिद कारी रजीउल्लाह, हाफिज एजाज अहमद, मौलाना आज़ाद वगैरह ने बहुत बहुत मुबारकबाद पेश करते हुए नजराना पेश किया है ।
हाफिज एजाज अहमद ने बताया है कि इंशाअल्लाह फरवरी 2023 में एक अज़ीमुश्शान जलसे का एहतमाम कर इन बच्चों के साथ दारुल उलूम के सात तोलबा को सनद व दस्तार ए बंदी से नवाज़ा जाया जायेगा।