सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ – समीक्षा बैठक में विशेष टीकाकरण पर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति पर जोर
इंद्रेश तिवारी
शोहरतगढ़। स्थानीय सीएचसी अधीक्षक राम नेवास ने मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों के साथ सीएचसी सभागार में विशेष टीकाकरण सर्वे अभियान समीक्षा की। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि डोर-टू-डोर सर्वे कर नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के छूटे बच्चों का हर हाल में टीकाकरण सुनिश्चित करें।
गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करें। अब तक हुए सर्वे, टीकाकरण तथा दस्तक अभियान की समीक्षा की गई। सीएचओए एनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मी लोगों को सफाई, पूरी आस्तीन की शर्ट पहनने, शुद्ध पेयजल आदि के बारे में जागरूक करें। सुरेंद्र पाल, हिमानी, वैशाली, रितु यादव आदि मौजुद रहे ।