बात की बात पर पट्टीदारों के झगड़े में महिला की मौत
अभिषेक शुक्ला
शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के चरिगवां गांव में मंगलवार को पट्टीदारों से हुई मारपीट में एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के पति ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के चरिगवां गांव में मंगलवार करीब नौ बजे शिवराज गुप्ता के पट्टीदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े में दोनों पट्टीदारों के परिजनों में जमकर मारपीट हुई। इसी बीच शिवराज के पत्नी इनरमती (62) गंभीर चोट लग गई और
जमीन पर गिर गई।
परिजन आननफानन शोहरतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर लिखा पढ़ी की। इस संबंध शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि घटना स्थल की जांच की गई है। मृतका के पति शिवराज की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।