बाबा हरी दास इण्टर कॉलेज में हुवा विदाई समारोह का आयोजन

देवेंद्र श्रीवास्तव

उसका बाजार सिद्धार्थनगर।स्थानीय क़स्बा अंतर्गत स्थित बाबा हरी दास इण्टर
कॉलेज में लम्बे समय से सेवारत शिक्षणेत्तर कर्मचारी राधेश्याम तिवारी की सेवानिवृत्ति के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस विदाई कार्यक्रम में प्रधानाचार्य चन्द्रभान त्रिपाठी ने सेवानिवृत्त सहकर्मी को रामायण, शाल,वस्त्र ,छड़ी आदि देकर विदाई किया।इस कड़ी में कॉलेज के शिक्षको और छात्र छात्राओं ने भी फूल माला पहनाकर कर विदाई दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य चंद्रभान त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी सेवा में आना और फिर एक दिन सेवानिवृत्त
होकर चला जाना, एक व्यवस्था के तहत एक सामान्य प्रक्रिया है।लेकिन निर्विवाद रूप से अपनी सेवा पूरा करते हुए सेवा निवृत्त हो जाना एक बड़ी सफलता का
परिचायक है।आमतौर पर कर्मचारी की सेवा निवृत्ति के बाद विदाई सुख-दुख का
मिश्रित अनुभूति कराता है।एक तरफ जहां सेवानिवृत्त होने पर साथियों से दूर
होने के दुख का एहसास होता है, वहीं परिवार में जाकर नौकरी के बंधन से
मुक्त होकर पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करने को लेकर भी खुशी भी होती
है।लेकिन किसी कर्मचारी की सेवा निवृत्ति के बाद भी सहकर्मी उसके कार्य संस्कृति ,व्यवहार, ज्ञान और अनुभवों को हमेशा याद करते है। इस मौके पर शिक्षक राम कृपाल,मंनोज गौतम,पवन मिश्र,योगेश दुबे,पंकज,उमेश चन्द्र पाण्डेय,,जीतेन्द्र चौरसिया आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post