गुरु के ज्ञान रुपी संदेश को घर घर पहुंचाना हम दास वन्धुओं का लक्ष्य है – कबितादासी व धर्मेंद्रदास,
दास समूह में जुड़े लोगों की एक ही इच्छा है की सत् भक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना
– दो महतवपूर्ण पुस्तक ” ज्ञान की गंगा और जीने की राह ” नामक पुस्तक आज/जनसंदेश टाइम्स के जिला सवाददाता जाकिर खान को सप्रेम भेंट कर गौरव बढ़ाया
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । हरियाणा प्रांत के रहने वाले तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज की
लिखी हुई समाज सुधारक महत्वपूर्ण पुस्तकें जैसे कबीर परमेश्वर , जीने की राह , ज्ञान गंगा , गीता तेरा ज्ञान अमृत , कृष्ण बड़ा या कबीर ,
अवतार सहित अन्य दर्जनो पुस्तकों को देश और प्रदेश के एक -एक घर तक पहुंचाना हम सभी दास बन्धुओं का लक्ष्य है ।
उक्त बातें गुरुवार को कोतवाली लोटन बाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवपुरमस्जिदिया , भित्परा , कौलपुर ग्रांट मैनहवा , निबिहवा , मल्लाहडीह , तुलसीपुर ,बरदहवा ,गदहमरवा , दहला , महनाग , साहिला ,भगता , खखरा बुजुर्ग , ख्खरा खुर्द , महुआ घाट , महुआ माफी, परसौना , बडहरा , सेमराहना आदि गाँव और बाजार में एक एक दरवाजे पर जाकर पुस्तकों को पहुंचाने के वक्त बताया ।
संयुक्त रूप से वितरण कार्य के दाससमूह के धर्मेंद्र कुमार दास , कबिता दासी , रीता दासी , अशिका दासी , आराधना दासी ,अशोक दास सहित ने वितरण कार्यक्रम के दौरान बताया की यह पुस्तक वितरण कार्य हम लोग तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के ज्ञान से प्रेरित होकर निशुल्क भाव से ज्ञान अर्जित के लिए कर रहे हैं । जिससे सत्य भक्ति करके मोक्ष प्राप्त किया जा सके
इसी क्रम में समूह की कबिता दासी और धर्मेंद्र दास ने संयुक्त से गुरु ” संतरामपाल जी महाराज ” की लिखी दर्जनों पुस्तकों मे से दो महतवपूर्ण पुस्तक ” ज्ञान की गंगा और जीने की राह ” नामक पुस्तक आज/जनसंदेश टाइम्स जिला सवाददाता जाकिर खान को सप्रेम भेंट कर अपनी यात्रा मे सम्मिलित होने का सहयोग मांगा ।
दास समूह में जुड़े लोगों की
एक ही इच्छा हैं की सत् भक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना । कबिता दासी कहती हैं कि 84 लाख योनि हैं । जिसमे कुत्ता ,भेड़ ,बकरी , भैंस , गाय , घोड़ा , सर्प , मेढक इत्यादि बनकर भटकना पड़ता हैं । एक इंसान ही ऐसा जीवन है । जिसमे हम सत भक्ति करके मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं । इन सबके जानकारी के लिए। “ज्ञान गंगा और जीने की राह ” पुस्तक अवश्य् पढ़े । निः शुल्क पुस्तक मग़वाने के लिए सम्पर्क दूरभाष – 8222880541 , 8222880542 ,8222880543, 8222880544 , 8222880545 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।