विकास खंड खुनियांव- मोबाइल मॉनिटरिंग सेवा को बंद करने के लिए प्रधान संघ धरने पर

इसरार अहमद

मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर। पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन खुनियांव इकाई ने गुरूवार को प्रधानमंत्री भारत सरकार को सम्बोधित ज्ञापन विकास खंड अधिकारी खुनियांव को सौंपा। पूर्व सूचना के अनुसार ग्राम प्रधान संगठन ने अपने कष्टदायी समस्या मोबाइल मानिटरिंग सेवा को बन्द करने हेतु ताल ठोंक ठिठुरन भरी सर्दी में धरने पर बैठ गए।

ग्राम प्रधानों का अपने संगठन के माध्यम से कहना है कि जब तक मोबाइल मानिटरिंग सेवा बन्द नहीं होती है, तब तक धरना जारी रहेगा। खंड विकास अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि खण्ड विकास अधिकारी खुनियांव,को पूर्व सूचना के क्रम में गुरूवार प्रथम दिन से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन जारी है।

जिसमें भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में (मनरेगा) की यह योजना अति गरीब, शोषितों, दलितों आदि के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण एंव महत्वाकांक्षी योजना रही है। जिसमें सरकार द्वारा मोबाइल मानिटरिंग सेवा (एनएमएमएस) द्वारा काम कराने का आदेश पूर्ण रूप से गलत है।

कहीं न कहीं भारत सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों के साथ ऐसा कृत्य निहायत ही निंदनीय है। इस प्रकार का कृत्य ग्राम प्रधानों एवं मनरेगा के मजदूरों सहित दोनों को प्रताणित करने को दर्शाता है। जिससे सबसे ज्यादा गरीब तबके के वर्ग को टारगेट करने का काम किया जा रहा है।

विकास खण्ड के लगभग 60/से70 प्रतिशत ग्राम पंचायतों में नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त रहता है। जिससे मोबाइल मानिटरिंग सर्विस (NMMS) करने में बहुत ही ज्यादा समस्या हो रही है।

हमारा इलाका नजदीकी नेपाल बार्डर सटा हुआ इलाका है। जहां हमेशा नेटवर्क बंद रहता है ऐसी दशा में (एनएमएमएस) करना असंभव है। जिससे ग्राम पंचायत के कच्चे एंव पक्के कामों को कराने में सबसे ज्यादा समस्या उत्पन्न होती है।

जिसके कारण मनरेगा मजदूरों को अति समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे सरकार के द्वारा चलाये जा रहे गांवों में सर्वाधिक रोजगार देने के अभियान पर पानी फिर रहा है। बहुत सारे मनरेगा के मजदूर गाँवों से पलायन करके शहर के तरफ जा रहे हैं। जिसमें भारत सरकार की सबसे ज्यादा बेज्जती भी हो रही है। इससे मनरेगा मजदूरों में काफी आक्रोश भी बना हुआ है।

इसलिए हम सभी ग्राम प्रधान सामूहिक रूप से मनरेगा मजदूरों को उनका हक दिलाने हेतु इस मोबाइल मानिटरिंग सर्विस (एनएमएमएस) का पूर्ण रूप से विरोध करते हैं और जब तक (एनएमएमएस) बंद नहीं होती है, तब तक भारत सरकार के समस्त विकास कार्यों के कामों को बंद एवं बहिष्कार करके हम समस्त ग्राम प्रधान अनिश्चित काल तक शांति पूर्ण धरना प्रदर्शन करेंगे।

धरना पर बैठने वालों में(प्रधान संघ अध्यक्ष ) विजय कुमार पांडे एवं राजू दूबे,आकाश पांडे,अकबर, पप्पू चौरसिया, अजहरूद्दीन,प्रेम सेवक, चौधरी,तशव्वर अली,तेजप्रताप,पुरन चौहान,बुध्दू निषाद आदि ग्राम प्रधनगण के प्रतिनिधि सहित भारी संख्या में ग्राम प्रधानगण शामिल रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post