मंडलायुक्त ने की सिद्धार्थनगर जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। विकास कार्यो की समीक्षा बैठक आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती योगेश्वर राम मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान आयुष्तान कार्ड बनाने की प्रगति कम पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र लक्ष्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।
उन्हों ने कहा कि जो डाक्टर प्राइवेट प्रैक्टिस कर रहे है उन पर कड़ी कार्यवाही करे। काम न करने वाले डाक्टर व कर्मचारियों पर कार्यवाही करे। विद्दुत बिल बकायेदारों की वसूली और बड़े बकायेदारो की आर0सी0 जारी करने का निर्देश दिया।
पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी धन के दुरूपयोंग में आरोप सिद्ध होने पर संबधित के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने कराएं। बस्ती मण्डल बस्ती आयुक्त ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत जिला प्रोबेशन अधिकारी को फार्म को ऑनलाइन फीडिंग कराने का निर्देय दिया।
आयुक्त बस्ती मण्डल ने सार्वजनिक स्थलो पर अलाव की व्यवस्था कराने तथा जरूरतमंदो में कम्बल का वितरण कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जिले में संचालित सभी विभागों के प्रगति की समीक्षा मंडलायुक्त द्वारा की गयी। आयुक्त बस्ती मण्डल, बस्ती श्री योगेश्वर राम मिश्र ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हम लोगो को जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करना चाहिए। जनपद सिद्धार्थनगर एक आकांक्षी जनपद है। आप सभी लोग अपने विभाग की नीति/नियमों के अनुसार कार्य करे। अपने दायित्वों का समयबद्ध और पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करे।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी, उमाशंकर, समस्त उपजिलाधिकारी, डी0एफ0ओ0 चन्देश्वर सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, पी0डी0 नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, डीसीएनआरएलएम योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, उपकृषि निदेशक अरविन्द कुमार विश्वकर्मा, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी, समस्त अधिशासी अभियन्ता तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
👉कपिलवस्तु में निर्माधीन पर्यटन स्थलों का कमिश्नर ने किया स्थलीय निरीक्षण
कपिलवस्तु, सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को कमिश्नर बस्ती मंडल योगेश्वर कुमार मिश्र ने कपिलवस्तु क्षेत्र में हो रहे पर्यटन स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। कमिश्नर सर्वप्रथम बुद्ध की क्रीड़ा स्थली में निर्मित बुद्ध स्तूप पहुंचे। उन्होंने भंतो का कुशल क्षेम जाना। स्थल में बने पार्क का भ्रमण किया। तत्पश्चात सिद्धार्थ विश्विद्यालय से सटे पर्यटन स्थल में निर्माण हो रहे बुद्ध थीम पार्क, आर्ट गैलरी, लाइट एंड सो साउंड, फूडप्लाजा, टिकट विंडो, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण कर गुणवत्ता पूर्ण निर्माण की बात कही। अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिला अधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, एस डी एम प्रदीप कुमार यादव, ए ई निर्माण आर के यादव, जेई रजनीश कुमार, सहित निर्माण निगम अधिकारी वा पर्यटन विभाग के अधिकारी, थाना कपिलवस्तु कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र राय आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
👉 निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर डीबी सिंह ने बताया कि पर्यटन स्थल में निर्माणाधीन भवने पूर्ण हो चुकीं हैं। क्यू आई सी की टीम का रिपोर्ट भी आ गया है। कुछ स्टोन की घिसाई शेष है, आर्ट गैलरी लाइट एंड साउंड के सामने बने पार्क में पौधरोपण, सड़कों की साफसफाई आदि को पंद्रह दिनों में पूर्ण करा कर विभाग को हैंड ओवर कर दिया जायेगा।