गाजेबाजे के साथ निकली शोभायात्रा
👉 6 से 14 जनवरी तक आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सदर नगर पालिका स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को कलश/शोभायात्रा से किया गया। कलश/शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ नगर की महिला-पुरूष व बच्चों के साथ निकली।
श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव आयोजन 6 से 14 जनवरी तक सदर नगर पालिका स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में किया जा रहा है। जिसमें श्रीधाम अयोध्या के कथा व्यास शैलेंद्र जी महाराज द्वारा कथा का अमृतपान कराया जाएगा। पूरे विधि विधान व गाजे-बाजे के साथ कलश/शोभायात्रा हनुमान गढ़ी मन्दिर से निकल कर सिद्धार्थ तिराहा होते हुए श्री सिंहेश्वरी मंदिर तक गई। वापस फिर उसी रास्ते होते हुए हनुमान गढ़ी मन्दिर पर आ कर समाप्त हुई। इस दौरान नगर के सैकड़ों कथा प्रेमी महिला-पुरूष व बच्चे भीषण ठंढ के बावजूद भक्ति गीतों पर जमकर नाचते गाते व झूमते रहे।
कलश/शोभायात्रा में उप्र उद्योग व्यापार संगठन जिलाध्यक्ष
अजय कसौधन, विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता अखण्ड प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, भीमचन्द कसौधन, राकेश दत्त त्रिपाठी, राजू सिंह, करुणेश जायसवाल, रामस्वरूप अग्रहरि, हृदयराम वर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, राधेश्याम, कुसुम कसौधन, माया जायसवाल, श्याम प्रकाश, मृत्युंजय, शुभांगी द्विवेदी, विजय चौधरी, विवेक यादव, रेखा कसौधन, करिश्मा वैष्णवी, उषा सिंह, मुन्नी देवी, सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे।