सार्वजनिक वितरण प्रणाली की हुई सोशल ऑडिट

kapilvastupost reporter

सिद्धार्थनगर। शासन एवं जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर के निर्देश पर विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत पकड़ी एवं बस्ठा तथा विकास खंड बर्डपुर के ग्राम पंचायत पकड़ी उर्फ मुड़िला एवं बगही में चौपाल लगाकर सार्वजनिक वितरण प्रणाली की सोशल ऑडिट की गई। इस दौरान उचित दर विक्रेताओ द्वारा खाद्यान्न योजनाओं के वितरण व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गई तथा राशन कार्डों के पात्रता के संबंध में उपस्थित कार्ड धारको एवं ग्राम वासियों से पूछताछ की गई। सोशल ऑडिट के दौरान विक्रेताओ के वितरण को संतोषजनक बताया गया। चौपाल के दौरान खंड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग तथा अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के संबन्ध में चर्चा की गई व योजनाओं के सत्यापन का कार्य किया गया। सोशल ऑडिट के दौरान उचित दर विक्रेताओ के अभिलेखों के रखरखाव, समय से दुकान खोलने, छ: माह के स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर, आधार सीडिंग, सतर्कता समिति की बैठक, विक्रेता की दुकान पर सूचनाओं का प्रदर्शन, राशनकार्ड सूची में कोई उपभोक्ता खाद्यान्न पाने से वंचित तो नहीं, कोई पात्र व्यक्ति गांव में राशनकार्ड से छूटा तो नहीं, आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न के वितरण, राशन कार्डों पर वितरण की प्रविष्टियां, विक्रेता के व्यवहार तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने आदि विन्दुओं पर बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ब्रजेंद्र कुमार ने उपस्थित उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए बताया कि
भारत सरकार द्वारा माह जनवरी 2023 से दिसंबर 2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के खाद्यान्न के निशुल्क कार्ड धारकों को उपलब्ध कराई जाएगी।
इस दौरान खंड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, पूर्ति लिपिक भरथ बाबू, ग्राम प्रधान, उचित दर विक्रेता सहित अन्य संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी तथा ग्राम पंचायत के कार्ड धारक उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post