विश्वविद्यालय की चल रही परीक्षा का कुलपति ने किया निरीक्षण
kapilvastupost reporter
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के विश्वविद्यालय परिसर में चल रहा है सेमेस्टर की परीक्षाओं का शुक्रवार को कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया । सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में इस समय परिसर सहित छह जिलों के संबद्ध महाविद्यालयों में सेमेस्टर के विभिन्न कक्षोओं तथा विषयों की परीक्षा विगत दिनों से चल रही है। विश्वविद्यालय केंद्र पर शुक्रवार को स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, संस्कृत, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, प्राचीन इतिहास, इतिहास, हिंदी, उर्दू, मनोविज्ञान तथा स्नातक तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र एवं बीबीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा का औचक निरीक्षण कुलपति ने किया तथा परीक्षा व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया। उन्होंने कहा कि कमरों में लाइट की व्यवस्था परीक्षा के समय बहुत अच्छी रहे। खिड़की बंद रखी जाए। विद्यार्थियों से भी उन्होंने कहा कि ठंड से बचने के उपाय करके परीक्षा केंद्र पर आये। कुलपति ने कहा कि ठंड को ही देखते हुए परीक्षा 8:00 बजे की अपेक्षा प्रातकाल की 8:30 पर कराई गई है। केंद्राध्यक्ष डॉ. नीता यादव ने कुलपति को परीक्षा से सम्बन्धित सभी पक्षो की जानकारी दी।