रेलवे पुल पार करते लड़खड़ाया युवक नदी में गिर कर हुई मौत शोहरतगढ़

अभिषेक शुक्ला


शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महथा रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे पुल पार करते समय एक युवक लड़खड़ा कर बानगंगा नदी में गिर गया इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम को भेज दिया है।

गुरुवार को महथा में साप्ताहिक बाजार लगती है। शोहरतगढ़ कस्बा के रघुनाथ नगर मोहल्ला निवासी अजय गौड़ (20) पुत्र राधेश्याम गौंड़ महथा बाजार करने गया था। इसके बाद से घटना को देखकर बताया जा रहा है कि वह रेल ट्रैक से होकर शाम साढ़े पांच घर लौट रहा था। रास्ते में बानगंगा नदी पर बने रेल पुल को पार कर रहा था इस दौरान वह लड़खड़ा कर नदी में गिर गया। नदी में गिरने के बाद वह पानी में डूब गया। गुजर रहे राहगीरों ने उसे पुल से गिरता देख शोर मचाया। वह लोग पुल से नीचे उतर कर नदी के पास पहुंच गए। पुलिस को भी सूचना दे दी गई। शोहरतगढ़ थाना की पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और युवक के परिजनों को सूचना दी तो वह लोग भी रोते-बिलखते पहुंच गए। शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post