सिद्धार्थ नगर – नहरों की सफाई में वित्तीय अनियमितता की जांच का बस्ती मंडलायुक्त ने दिए आदेश , विधायक विनय वर्मा के पत्र पर कार्यवाही

शोहरतगढ़ विधानसभा अंतर्गत सिंचाई के लिए बनाई गयी नहरों की सफाई में मानक के विपरीत कार्य वह आधा अधूरा कहीं काम तो कहीं नहर को ही जोत कर भाग गए

निज़ाम अंसारी

बस्ती मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा के शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए नहरों की सिल्ट सफाई के मामले में जांच का आदेश दिया है। विधायक ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई में बरती गई अनियमितता की शिकायत की थी। उन्होंने वित्तीय अनियमितता के आरोप भी लगाए हैं।

शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बस्ती मंडलायुक्त को पत्र भेजकर ड्रेनेज खंड के अधिशाषी अभियंता के ऊपर अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अधिशाषी अभियंता ने अपने चहेते ठेकेदारों को नहरों के सिल्ट सफाई का काम दे दिया। ठेकेदारों ने विभाग के उच्चाधिकारियों की मिली भगत से कुछ ही दूरी में काम करवाकर धन की बंदरबांट कर ली। उन्होंने इसके अलावा विभाग के ही अवर अभियंता के निजी फर्म में भुगतान करने का आरोप भी लगाया है।

उन्होंने अधिशाषी अभियंता पर यह भी आरोप लगाया कि जबसे उनकी तैनाती जिले में हुई है, तब से वह नियमों में फेरबदल कर प्रदत्त अधिकारों का लाभ उठाते हुए टेंडर पर कार्य करवा रहे हैं, जो गलत है। बाढ़ के पूर्व समय से सड़कों को बाढ़ से बचाने का प्रयास विभाग ने नहीं किया, इस कारण क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

विधायक की इन सभी शिकायतों पर बस्ती कमिश्नर योगेश्वर दत्त मिश्र ने संयुक्त विकास आयुक्त बस्ती मंडल को पत्र भेजकर शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नहरों की सिल्ट सफाई में बरती गई अनियमितता की जांच मंडलीय प्राविधिक. परीक्षक, तकनीकी संपरीक्षा प्रकोष्ठ से करवाने का निर्देश दिया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post