बढ़नी – प्रधानों का दूसरे दिन भी अनिश्चित कालीन धरना रहा जारी

निज़ाम अंसारी


बढ़नी ब्लाक परिसर में ग्राम प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष बब्लू चौबे के नेतृत्व में समस्त ग्राम प्रधान दूसरे दिन भी धरने पर बैठे रहेे और अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरते नजर आए। सोमवार को ग्राम प्रधानों द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुरु किया गया धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी गलन भरी ठंड में जारी रहा ।

प्रधान संगठन के बढ़नी ब्लॉक अध्यक्ष बब्लू चौबे ने कहा कि हम सभी ग्राम प्रधान मांगें न पूरी होने तक समस्त विकास कार्यों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे। जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं की जाती है तब तक धरना अनिश्चितकालीन के लिए चलता रहेगा और ग्राम पंचायतों का विकास कार्य ठप रहेगा।

ब्लॉक महामंत्री दिलीप पाण्डेय , विजय पाठक, विक्की सिंह, दिनेश यादव,राम जी यादव, राजू जोगी , तबरेज आलम , बब्बू , इम्तियाज अहमद ,अजय यादव, गुलाम हैदर, शिवा तिवारी, अशोक अग्रहरि, दिनेश यादव, राधेश्याम शर्मा , राजेश चौरसिया , अनिल पाण्डेय , अलीमुल्लाह, विजय प्रकाश पाण्डेय,बब्लू यादव आदि सहित कई प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post