श्रीराणी सती दादी की दिव्य गुणगान यात्रा आज कृष्णनगर स्थित श्याम मन्दिर पहुंची
nizam ansari
बढ़नी सिद्धार्थ नगर दादी सेना के तत्वाधान में नेपाल की पावन भूमि पर राजधानी काठमांडू से पहली बार निकली श्रीराणी सती दादी की दिव्य गुणगान यात्रा आज कृष्णनगर स्थित श्याम मन्दिर पहुंची और सैकड़ों की संख्या में हाथों में कलश लिए महिलाएं व हाथों निशान लिए दादी के भक्त नगर भ्रमण करते और भक्ति गीतों पर झूमते श्रद्धालु बढ़नी स्थित श्रीराणी सती दादी मन्दिर पहुंचकर दादी के श्री चरणों कलश व निशान समर्पित कर दिया । मंगलवार को धूमधाम से श्रीराणी सती दादी का दो दिवसीय गुणगान यात्रा महोत्सव का शुभारम्भ कृष्ण नगर स्थित श्याम मंदिर से सैकड़ों महिलाएं व पुरुष हाथों में कलश तथा निशान लिए नगर भ्रमण करते हुए दादी के भक्ति गीतों पर झूमते और नाचते तथा घोड़ों पर सवार होकर कृष्ण नगर से होते हुए बॉर्डर होकर दिव्य गुणगान यात्रा बढ़नी सीमा के कस्टम रोड , स्टेशन रोड से होते हुए , मालगोदाम तिराहा होकर , गोलबाजार होते हुए कलश यात्रा कस्बा स्थित दादी मन्दिर पहुंची जहां भक्तों ने कलश व निशान दादी मां के चरणों में समर्पित कर दिया। कलश यात्रा के दौरान भक्ति गीतों की धुन से पूरा नगर गुंजायमान हो उठा। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व चेयरमैन राम नरेश उपाध्याय , भाजपा नेता सुनील अग्रहरि , विष्णु मित्तल , विनोद जालान , संजय केडिया , निश्चल सिंघल , नवीन खेडिया मुकेश गोयल , रवि सिंघल , श्याम बंसल , राम नरेश उपाध्याय , गुलाब चंद अग्रवाल , शिवम उपाध्याय आदि मौजूद रहे।