पांच दिन पूर्व गायब बालक का नही मिल पाया सुराग ,छेत्र में तरह तरह की चर्चाओं से लोगो में दहशत का माहौल
इसरार अहमद
मिश्रोलिया,सिद्धार्थ नगर । इटवा थाना क्षेत्र के ग्राम कपिया निवासी शनिवार को क्रिकेट खेलने गए लगभग 6 वर्षीय बालक आदर्श पुत्र दिनेश रहस्यमय ढंग से गायब हो गया । परिजनों व ग्रामीणों ने कुछ देर बाद से ही गायब बालक को खोजना शुरू किया था ,बालक नही मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना इटवा थाना पर दिया ।
सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस टीम ने गांव के चारो तरफ काफी खोजबीन की। संग्रामपुर चौराहे पर कुछ दुकानों पर लगी सीसीटीवी का फुटेज भी चेक किया लेकिन फिर भी गायब बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई।ग्रामीणों व परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन गायब बच्चे का सुराग नहीं लग पाया है।
बताते चलें कि शनिवार को इटवा थाना छेत्र के ग्राम कपिया निवासी कोटेदार दिनेश (आदी)जो की कोटेदार भी है उनका लगभग 6वर्ष का बेटा शनिवार को गांव के दक्षिण में गांव के कुछ बालको के साथ क्रिकेट खेलने गया था ।बताया जाता है की तभी से वह घर नही लौटा ।देर साय तक घर नही लौटने पर परिजनों ने खोजना शुरू किया ।
ग्राम ग्रामीणों को भी जानकारी हुई ,पुलिस को भी अनहोनी की आशंका जाहिर करते हुए सूचना दी गई तभी से रिश्तेदार व आसपास खोजा गया ,बालक का फोटो सोशल मीडिया पर भी डाला गया लेकिन चौथे दिन भी गायब बालक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। इस घटना से जहां परिवार के लोग काफी दुखी है वही छेत्र में भी दहशत का माहौल है ।
पुलिस भी सक्रियता से मामले की खोजबीन में लगी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है ।पिछले साल भी इसी परिवार में दिनेश के भाई की एक छोटी बच्ची गायब हुई थी ।
हालाकि उस दौरान दूसरे दिन ही उस गायब बच्ची का खून से लथपथ शव गांव के बाहर मिला था ,जिससे लोगो को लगा की किसी जानवर (शियार)आदि के द्वारा बच्ची को उठाकर काट खाया है । और लोगो ने इसी बात पर संतोष कर लिया था । मामला कुछ भी हो लेकिन इसी परिवार में यह दूसरा घटना को लेकर छेत्र में तरह तरह की चर्चाएं है।