विधायक के अनुरोध पर प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने कमिश्नर को जारी किया आदेश , बाढ़ राहत व कम्बल वितरण में हेरा फेरी का आरोप

डा0 शाह आलम

विधान सभा क्षेत्र शोहरतगढ के विधायक विनय वर्मा ने मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को एक अनुरोध पत्र प्रस्तुत कर ग्रामीणों का दुख दर्द बताया है । जिसके मुताबिक विधायक विनय वर्मा ने लिखा है कि आप द्वारा असमय आई बाढ़ से हुए नुकसान का मुआवजा के लिए उपलब्ध कराई गई सूची के मुताबिक धनराशि भेजी गई थी ।

उस धनराशि में मेरे क्षेत्र में तैनात एसडीएम शोहरतगढ उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं तहसीलदार राजेश सिंह द्वारा सम्बन्धित सहायकों के साथ कथित सांठ-गांठ कर लाभार्थियों का नाम ,आधार, धनराशि तो सही अंकित की गई लेकिन बैंक खाता संख्या में हेराफेरी कर अपने कृपा पात्र लोगों के नाम का बैंक खाता संख्या डाल कर धनराशि में बंदर बाँट कर लिया गया है ।

साथ ही साथ कम्बल वितरण में भी घोटाला की शिकायत विधायक ने की थी। एक मामला होता तो जाहिर ही नहीं होता । इस तरह का सैकड़ों मामला है । पीड़ित ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से किया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो सभी पीड़ित ग्रामीण मेरे पास न्याय की आस से आए । जनता की आवाज को विधायक विनय वर्मा ने मा0 मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन तक पहुँचाया ।

विधायक के अनुरोध पर संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर बस्ती मंडल को जाँच का आदेश जारी किया गया है । जिससे तहसील कर्मियों लेखपाल आदि में हडकम्प मच गया है ।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post