कपिलवस्तु महोत्सव मे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री का होगा आगमन – सांसद पाल
सांसद ने प्रसाद भेंट कपिलवस्तू मे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश को दिया न्योता
जाकिर खान
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज के लोकप्रिय सांसद जगदम्बिका पाल ने गुरुवार को लखनऊ स्थिति पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री यूपी के जयवीर सिंह को उनके आवास पर शिस्टाचार एवं औपचारिक भेंट कर तिरूपति बाला जी महाराज का प्रसाद भेंट किया ।
कपिल वस्तू मे आने का निमंत्रण भी दिया प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पाल ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं सस्कृति मंत्री माननीय जयवीर सिंह से गुरुवार को लखनऊ स्थित उनके आवास पर एक औपचारिक एवं शिस्टाचार मुलाकत की ।
उन्होने आगे बताया कि जनपद मुख्यालय पर जनपद के स्थापना वर्ष के उपलक्ष मे होने वाले 28 जानवरी से 1 फरवरी तक होने वाले कपिलवस्तू महोत्सव मे माननीय मंत्री जी को आने का निमंत्रण भी दिया गया । सिंह ने महोत्सव कार्यक्रम मे आने का अश्वासन देते हुए न्योता को कबूल भी किया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह , पाल के बेटे अभिषेक् पाल , राजेंद्र पाण्डेय , विनय पांडेय मौजूद रहे ।