सिद्धार्थ नगर – पुलिस की नाक के नीचे एक ही रात में दो दुकानों में हुई चोरी , चोरों ने जेवर सहित लाखों रुपयों पर किया हाथ साफ़
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। स्थानीय कस्बा (उस्का बाज़ार) में स्थित दो भिन्न भिन्न दुकानो में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात में चोरो ने ज्वेलर्स अजय वर्मा की ज्वेलरी की दुकान से पचासों हजार के सामान चुराकर चम्पत होगये।
अजय के मुताबिक बुधवार की रात में भी वह रोज की तरह दुकान बढ़ाने के बाद अपने घर चले गए। सुबह जब देखा तो चोर ज्वेलरी की दुकान का शटर का ताला तोड और सामान लेकर फरार हो चुके थे। जिसकी कीमत दुकानदार के मुताबिक लगभग 50 हजार बतायी जारही है।
ज्वेलर्स अजय वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।सिर्फ इतना ही नही चोरों ने दुकान में चोरी तो किया ही,मकान मालिक के मेन गेट का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था।
वही कस्बे मे स्थित दूसरी तरफ मुंशीअंसारी निसार अहमद के वस्त्रालय की दुकान में भी चोरों ने बड़े पैमाने पर चोरी की घटना की अंजाम दिया। व्यापारी मोहम्मद जमजम अंसारी ने बताया कि सुबह में दुकान खोलने के समय पर जब आया तो सीसीटीवी का सेटअप डीबीआर गायब मिला।इसके अलावा कैश काउंटर भी गायब मिला।उनके मुताबिक कैस काउंटर में लगभग डेढ़ लाख रुपए थे।
कपड़ा व्यवसायी ने बताया कि बड़े पैमाने पर साडियां भी गायब हैं।इनकी कीमत लगभग दो लाख हैं। जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दिया गया। मौके पर सदर सीओ अखिलेश वर्मा और फोरेंसिक जाँच टीम भी पहुंचकर जांच मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
एसएचओ बलजीत राव ने बताया कि चोरी की घटना की तहरीर मिल चुकी है। जांच की जा रही। इस संबंध में उचित कार्यवाही की जाएगी।