समाजसेवी आलोक चौरसिया ने गरीबों में बाँटा कम्बल
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर। क्षेत्र के बगही गाँव के टोला महनी में समाजसेवी अलोक चौरासिया ने अपने पैतृक आवास पर साधु संतों के लिए भण्डारा कार्यक्रम का आयोजन किया।भण्डारा समापनोपरांत कड़ाके की ठंड को देखते हुए श्री चौरासिया ने साधु संतों के साथ ही गाँव के दर्जनो जरूरतमंदो में ठण्ड से बचाव के लिए कंबल भी वितरण किया।
इस मौके पर युवा समाजसेवी अलोक चौरसिया ने कहा कि लगभग एक पखवारे से क्षेत्र में हांड कपाने वाली ठंडक पड़ रही है। जिससे लोगो को काफी परेशानी हो रही है।ऐसे में प्रबुद्ध और समर्थ लोगों को संत समाज और निराश्रित जरूरतमन्दो को ठण्ड से बचाने हेतु यथा संभव मदद के लिए आगे आना चाहिए।
इस कंबल से लोगो को भीषण ठण्ड से बचाव में कुछ राहत मिलेगी।इस मौके पर अनूप चौरसिया ,हरिओम गुप्ता ,अनिल गुप्ता ,महेन्द्र चौरसिया ,हरीशचंद ,मंत्री सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।