एडीएम की अध्यक्षता वाले थाना समाधान दिवस में एक मामले का निस्तारण
devendra srivastav
उसका बाजार सिद्धार्थनगर।मुकामी थाना में शनिवार को अपर जिलाधिकारी उमा शंकर की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। जिसमे दो प्रार्थना पत्र लोगों ने पेश किया।इनमे से एक का तत्काल निस्तारण दोनों पक्षों की राजमंदी से कराया गया।
एसएचओ बलजीत राव ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना समाधान दिवस पर दो लोगो ने प्रार्थना पत्र दिया था।एक मामला क्षेत्र के दुमदुमवा निवासी चन्द्र प्रकाश के जमीन बैनामा से सम्बंधित था ,जिसका निस्तारण नहीं होसका है जब कि दूसरा मामला कर्मा निवासी गोविंद साहनी पुत्र संतकुमार का है जिसमे स्टे ऑर्डर है।इस मामले में दोनो पक्षों को समझाया गया और दोनो पक्ष स्थगन आदेश के पालन पर राजी भी हो गए।