शोहरतगढ़ तहसील प्रशासन द्वारा जमीन न उपलब्ध करवाने पर विधायक विनय वर्मा का छलका दर्द मुख्यमंत्री से की शिकायत

उत्तर प्रदेश में एक कहावत बड़ी मशहूर है कि राजनीती में शिलान्यास वर्तमान सरकार करती है और उद्घाटन दूसरी सरकार करती है | इस पत्र से एक और बड़ा सवाल निकल कर आता है क्या विनय वर्मा गठबंधन दल के होने के नाते लगातार अधिकारीयों द्वारा इगनोर किये जाते हैं ?

इन्द्रेश तिवारी / अभिषेक शुक्ला

शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विनय वर्मा द्वारा अपने क्षेत्र में विभिन्‍न जनोपयोगी योजनाओं के लिए जमीन की मांग की थी। जिसके विषय में स्थानीय अधिकारियों द्वारा दिलचस्पी न लेने के कारण दिनांक 10 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्यवाही करने की मांग की है।

उन्होंने लिखा कि मेरे पत्र स० क 7 न0127976 दिनांक 08 नवम्बर 2022 को देखने की कृपा करें, इस पत्र के माध्यम से विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र 302 शोहरतगढ़ के विकास कार्य के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने के सम्बन्ध में आप द्वारा अपने पत्र संख्या सीआरसीएफ 001384481 दिनांक 09 नवम्बर 2022 में दिये गये निर्देश के बावजूद जिला स्तर पर कोई सुनवाई न किये जाने की अधिकारियों की आदत बन गयी है।

जब उच्च स्तर पर भेजे गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है तो जनप्रतिनिधियों की पत्रों पर क्या कार्यवाही होती होगी इसका आप सहज अनुमान लगा सकते हैं। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार शोहरतगढ़ द्वारा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये भूमि उपलब्ध कराने में इतने सक्षम हो गये हैं कि सी एम के आदेशों का पालन न करने की प्रवृर्ती पर इनके विरुद्ध क्या कोई कार्यवाही होगी ?

आप ने संबंधित अधिकारियों को भूमि उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने लिखा कि मेरा आपसे पुन आग्रह है कि काफी समय व्यतीत हो जाने के उपरांत भी आज तक सम्बन्धित उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार द्वारा प्रदेश सरकार के विभिन्‍न योजनाओं के लिए जमीन उपलब्ध नहीं करा रहे है, जिससे विकास कार्यों में बाघा उत्पन्न हो रही है|

कृप्या प्रकरण की जांच कराकर शीघ्र जमीन उपलब्ध कराए जाने के संबंध में निर्देश देने के साथ ही संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही कराने की कृपा करें जिससे मेरे क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई रुकावट ना हों पाए, मैं आभारी होऊंगा तथा की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराया जाये।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
21:35