ब्लॉक स्तर पर हड़ताल के बाद जिले पर किया धरना प्रदर्शन , मांगे नहीं जाने पर लखनऊ कूच करेंगे प्रधान – पवन मिश्रा


निजाम अंसारी
राष्ट्रीय निगरानी प्रणाली एन एम एम एस द्वारा मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था के फेल होने के कारण जिले में नेपाल सीमा से सटे होने के कारण मनरेगा के भुगतान में समस्या आने से प्रधान बिलबिला गए हैं जिसको लेकर मंगलवार को प्रधानों द्वारा जिले पर जबरदस्त धरना प्रदर्शन करते हुवे अपना ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष पवन मिश्रा ने बताया कि एन एम एम एस में तकनीकी और नेटवर्क संबंधी खराबी के कारण मनरेगा का भुगतान नवंबर माह से ही रुका है हमारे प्रधानसाथी बहुत दुखी है मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने मोबाइल मॉनिटरिंग बंद करने और पांच लाख तक के वित्तीय अधिकार सहित विभिन्न मांगों को लेकर लड़ाई जारी है ।
वहीं संगठन के शोहरतगढ़ ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष जफर आलम ने कहा पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से प्रधानसाथियों द्वारा ब्लॉक पर धरना प्रदर्शन किया गया और ज्ञापन दिया गया जिसको लेकर अभी तक कोई प्रस्ताव संगठन के पास सरकार द्वारा नहीं आया ।
पूरे जनपद के सभी ब्लाकों में प्रधानों द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा है प्रधान संघ लगातार प्रशासन का ध्यान अपनी परेशानियों की तरफ खींचना चाह रहा है प्रधान संगठन चाहता है कि उनकी समस्याओं का जल्द निदान किया जाए जिससे ग्राम विकास के कार्यों में लगे मैटेरियल का पैसा और मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जा सके।
इस दौरान

पवन मिश्रा ने कहा कि ग्राम प्रधानो के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि ग्राम पंचायतों की समस्याओं का निपटारा समय से करते हुए विकास कार्यों को गति प्रदान करे। हर ग्राम प्रधान ईमानदारी से अपने जनप्रतिनिधि होने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है। विद्यालय के कायकल्पित करने के साथ तमाम तरह के विकास कार्य हर गांव में प्रधान कर रहे हैं।

ग्राम पंचायत प्रधानों के साथ हो रहे किसी भी तरह के अन्याय को संगठन कदापि बर्दाश्त नहीं करेगा। समस्याओं के निदान की लड़ाई संगठन एकजुटता के साथ मांगो के पूरा न होने तक जारी रहेगा। धरना को प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष जफ़र आलम, पंकज चौबे,सुनील सिंह,विक्रम यादव, रसीद अहमद, अजीज अहमद, जीवन श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित कर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर आवाज़ बुलंद किया।

इस दौरान ग्राम प्रधान पंकज चौबे, यार मोहम्मद खान , नसीम खान , मोबासीर खान ,शौकी लाल,करम हुसेन,मुहम्मद आसिम, , राजेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, राम मिलन चौधरी, श्रवण कुमार जायसवाल, यार मोहम्मद, अबरार अहमद, सिकंदर यादव,,ओमप्रकाश यादव, सुभाष यादव, सुनील सिंह, पिंटू पटेल, राजेंद्र पाल अजय चौधरीआदि ,विन्ध्याचल गिरी,गंगाधर मिश्र,रामकुमार,विनोद, घंश्याम,राजनेत्र चौरसिया,लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post