सिद्धार्थ नगर – साइबर सेल ने वापस कराया ठगी के 62500 रूपये ,युवक ने ली राहत की सांस : सराहनीय
डॉ शाह आलम
विकास चन्द्र जायसवाल कस्बा अलीगढवा थाना कपीलवस्तु जनपद सिद्धार्थनगर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन करके SBI BANK का CSP दिलाने के नाम पर रूपये 65 200/_ का फ्रॉड कर अपने खाते मे जमा करा लिया गया ।
शिकायतकर्ता विकास को जैसे ही ज्ञात हुआ कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है l जिस की सूचना साइबर सेल सिद्धार्थनगर को दिया । शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 17 जनवरी को विकास चन्द्र जायसवाल के खाते में सम्पूर्ण धनराशि रूपये 65200/- वापस कराया गया |
साइबर टीम के सराहनीय कार्य के लिए हर तरफ प्रशंसा हो रही है । साइबर सेल सिद्धार्थनगर की टीम द्वारा 01.01.2022 से अब तक कुल धनराशि रूपये 2621138/- शिकायतकर्ताओं के खातों में वापस कराये जा चुके हैं ।
धनराशि बरामद कराने वाली साइबर पुलिस टीम में निरीक्षक सुबाष यादव, प्रभारी साइबर सेल , उप निरीक्षक हरीओम कुशवाहा, साइबर सेल ,
मुख्य आरक्षी अतुल चौबे साइबर सेल,आरक्षी अजय यादव साइबर सेल, आरक्षी आशुतोष जायसवाल साइबर सेल, आरक्षी राहुल मौर्या साइबर सेल, आरक्षी शिवम् मौर्या साइबर सेल, जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहे ।